LPG Cylinder Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती
मई के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में भारी कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर में 171.50 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है.
नई दिल्ली: मई के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में भारी कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर में 171.50 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है. पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपये थी. हालांकि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Bank Holiday May 2023: मई में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट.
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कमी की गई है. इस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट आदि में होता है. इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में इसका रेट 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये हो गया है.
सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
बता दें कि हर महीने की एक तारीख को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां गैस का दाम रीवाइज करती हैं. एक अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. उस समय इसकी कीमत में 92 रुपये की कटौती हुई थी, जबकि मार्च में कमर्शियल सिलेंडर गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे.