Weather Forecast: दिल्ली-NCR में शीतलहर ने किया बेहाल, पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रहार; जानें कब मिलेगी राहत
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कोहरे, ठंड और शीतलहर का ट्रिपल अटैक जारी है. राजधानी दिल्ली इन दिनों कश्मीर, मनाली से कम नहीं है. यहां बर्फ भले नहीं है पर ठंड हाड़ कंपा देने वाली है. दिल्ली के साथ पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं आने वाले दिनों में लोगों को शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. न्यूनतम तापमान में लगातार आ रही गिरावट के बीच अब सोमवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी दर्ज की गई. Read Also: शीतलहर में इम्यूनिटी का रखें ध्यान! सुरक्षित रहेगी जान! जानें इम्युनिटी किन-किन बीमारियों से रखती हैं सुरक्षित!

मंगलवार को भी दिल्ली में शीतलहर की स्थिति जारी रही और राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की घनी परत दिखी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पालम हवाई अड्डे पर सुबह 7 बजे 100 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई; सफदरजंग हवाई अड्डे पर 7:30 बजे 00 मीटर, जबकि 7 बजे विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई.

कोहरे का फ्लाइट और ट्रेन पर असर

समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाई अड्डे के सूत्रों के हवाले से बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण, दिल्ली से प्रस्थान करने वाली लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई, जबकि 17 अन्य रद्द कर दी गईं. दिल्ली में आज करीब 30 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में पारा जमाने का काम कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगले 4-5 दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे का सिलसिला जारी रहने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जनवरी के बाद से उत्तर भारत में ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है.

सोमवार को मौसम विभाग के सुबह के बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में कल (मंगलवार) तक घना से बहुत घना कोहरा जारी रहेगा. इसके अलावा, पूरे उत्तर भारत में मंगलवार तक ठंड से लेकर गंभीर ठंड की स्थिति का भी अनुमान लगाया गया है.