दिल्ली में भी बैन हुआ 'Coldrif Cough Syrup', जहरीले केमिकल मिलने के बाद सरकार ने लिया फैसला; जानें क्या दी गई चेतावनी?
Coldrif Cough Syrup (Photo : X)

Coldrif Cough Syrup Ban Delhi: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री, खरीद और वितरण पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. सरकार ने सिरप की गुणवत्ता में खामियां और जहरीले रसायनों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया. शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि सिरप "घटिया" पाया गया है और इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए सभी मेडिकल स्टोर, वितरक और स्वास्थ्य संस्थान इस सिरप की बिक्री और वितरण तुरंत बंद (Delhi Government Bans Cough Syrupकर दें.

आम जनता को भी इस सिरप का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

ये भी पढें: फिर मंडराया खतरा! Coldrif की दूसरी बोतल में भी मिला ‘जहर’, हरकत में आई MP सरकार; मेडिकल स्टोरों छापेमारी का दिया आदेश

दिल्ली सरकार की जांच में क्या पता चला?

दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग (Delhi Drug Control Action) द्वारा की गई जांच में पता चला है कि सिरप में 46.28% w/v की मात्रा में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक एक जहरीला रसायन मौजूद है, जो मानव शरीर के लिए बेहद हानिकारक है. इस सिरप का निर्माण मई 2025 में तमिलनाडु की एक कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर्स (Srisan Pharmaceutical Manufacturers) द्वारा किया गया था.

एक विषैला रसायन डायएथिलीन ग्लाइकॉल

विशेषज्ञों के अनुसार, डायएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) एक विषैला रसायन है जो निगलने पर गुर्दे, यकृत और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है. कई देशों में इस रसायन के कारण मौतों के मामले सामने आए हैं.

आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश

सरकार ने सभी संबंधित विभागों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. ताकि लोगों को समय रहते सचेत किया जा सके.