नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हड्डियों को जमा देने वाली ठंड हो रही है. शीतलहर से दिल्ली से यूपी, बिहार तक हाल बेहाल हैं. ठिठुर रहा है. दिल्ली में ठंड ने 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार सुबहदिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 118 साल में ये दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे पहले साल 1901 में इतनी ठंड पड़ी थी. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज हुआ था. इस कड़ाके की ठंड में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो है हालात में फिलहाल कोई सुधार जल्दी नहीं होने वाला है.
दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है, और इस ठंड से राहत के आसार जल्दी नहीं दिख रहे.
दिल्ली में 2.4 डिग्री पहुंचा तापमान-
Delhi: Dense fog at Rajpath this morning. Temperature of 2.4°C was recorded in Delhi at 6:10 am, today. pic.twitter.com/mHpEsaaUcj
— ANI (@ANI) December 28, 2019
उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. ठंड के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, नोएडा और आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य रहती है.
गौरतलब है कि समूचा उत्तर भारत इस ठंड की चपेट में है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियां बर्फ से पटी हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और दिल्ली के कुछ हिस्सों में पारा न्यूनतम तक जा पहुंचा है.
जम्मू-कश्मीर में भी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है. पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाकों को में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.