Delhi School Closed Due to Cold Wave: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर, कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल अगले 5 दिनों तक रहेंगे बंद
School Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

Delhi School Closed Due to Cold Wave: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड के चलते शीतलहर पड़ रही है. शीतलहर के चलते राजधानी में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहे हैं. सभी स्कूलों को बंद रखने को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से घोषणा हुई है. दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखने को शनिवार को भी दिल्ली के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर घोषणा की.

वहीं एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में लगातार तीसरे दिन कड़ाके की ठंड से जूझते रहे. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. यह भी पढ़े: Delhi Fog: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरे का असर, कम विजिबिलिटी के चलते कई फ्लाइट्स डिले- देखें वीडियो

कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. आईएमडी के पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि शहर में रविवार को भी ठंडा दिन रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गंभीर ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है। सोमवार 8 जनवरी भी ठंड रहेगी.