Cold Wave in Rajasthan: उदयपुर, बीकानेर में 18 जनवरी तक स्कूल बंद, फतेहपुर में पारा शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. राज्य में चल रही भीषण शीतलहर के बीच उदयपुर और बीकानेर में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे.
जयपुर, 16 जनवरी: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. राज्य में चल रही भीषण शीतलहर के बीच उदयपुर और बीकानेर में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. उदयपुर शहर की अपर जिलाधिकारी प्रभा गौतम ने रविवार को कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया ताकि विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके. Weather Update: दिल्ली में भीषण ठंड, 1.4 डिग्री दर्ज किया गया तापमान, अगले 6 दिनों के लिए अलर्ट जारी.
उन्होंने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को अवकाश के बारे में सूचित कर दिया गया है और इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है. बीकानेर में जिला प्रशासन ने भी शीत लहर के बीच 18 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.
राजस्थान के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है. बीती रविवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का यह दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा.
विभाग ने बताया कि रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में शून्य से नीचे 2.5 डिग्री, सीकर में शून्य से नीचे 2.0 डिग्री, अलवर व भीलवाड़ा में 0.0 डिग्री, बीकानेर में 2.4 डिग्री, उदयपुर में 2.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 1.5 डिग्री, गंगानगर में 2.6 डिग्री, जयपुर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के फतेहपुर सहित अनेक इलाके लगातार कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां रात में पारा शून्य से नीचे चला जाता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जारी अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.