Mumbai Metro Update: घाटकोपर वर्सोवा मेट्रो में होंगे 6 कोच, यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, जानें क्या है प्लान
(Photo Credits Twitter)

Mumbai Metro Update: मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर -अंधेरी -वर्सोवा मेट्रो लाइन -1 (Metro Line) के यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलनेवाली है. यहां पर चलनेवाली मेट्रो के कोच को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. मंजूरी मिलते ही इसके कोच बढ़ाएं जाएंगे.बता दें की इस रूट पर रोजाना 5 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिसके कारण खासकर पीक आवर्स में भीषण भीड़भाड़ की स्थिति रहती है. वर्तमान में चार-कोच की मेट्रो यात्रियों की संख्या को संभालने में असमर्थ साबित हो रही है.मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेट्रो रैक को चार से बढ़ाकर छह कोच करने का प्रस्ताव दिया है.

यह प्रस्ताव इंडिया डेट रेज़ोल्यूशन कंपनी लिमिटेड (IDRCL) के माध्यम से नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही इस योजना से यात्री क्षमता में भारी इजाफा होगा और भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है. ये भी पढ़े:Mumbai Metro: मुंबई में पांचवीं मेट्रो लाइन जल्द होगी शुरु, जानें कैसा होगा रूट और कितने होंगे स्टेशन?

यात्रियों के लिए बढ़ेगी सुविधा और क्षमता

फिलहाल में चार कोच वाली एक मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में लगभग 1,750 यात्री यात्रा कर सकते हैं. दो कोच बढ़ने के बाद यह संख्या करीब 2,250 यात्रियों तक पहुंच जाएगी. इस कदम से पीक आवर्स में यात्रा अधिक आरामदायक हो सकेगी.इसके अलावा, जल्द शुरू होने वाली मेट्रो लाइन-3, जो मारोल स्टेशन पर लाइन-1 से जुड़ेगी, यात्रियों की संख्या को और बढ़ा देगी.

वित्तीय संकट बना था बाधा

एमएमओपीएल (MMOPL) पहले भी मेट्रो विस्तार को लेकर तैयार थी, लेकिन वित्तीय कठिनाइयों के चलते योजना अटक गई.मेट्रो लाइन-1 परियोजना पर फिलहाल 1,700 करोड़ रूपए से अधिक का कर्ज है, जो छह बैंकों का बकाया है. कंपनी द्वारा ऋण चुकाने में असमर्थता के बाद मामला राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण (NCLT) तक पहुंचा था, जिसके बाद कर्ज को एनएआरसीएल (NARCL) को पुनर्गठन के लिए सौंप दिया गया.

मंजूरी के बाद मिलेगी भीड़भाड़ से राहत

अब दो नए कोच जोड़ने की मंजूरी एनएआरसीएल (NARCL)के निर्णय पर निर्भर है. मंजूरी मिलते ही यह कदम मुंबई मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा.एमएमओपीएल (MMOPL) अधिकारियों का कहना है कि इस विस्तार से न केवल यात्रा की सुविधा और आराम बढ़ेगा, बल्कि मेट्रो सेवा की कार्यक्षमता और समयपालन में भी सुधार आएगा. गौरतलब है कि मुंबई की यह पहली मेट्रो लाइन साल 2014 से परिचालन में है और अब यह शहर की यात्रा व्यवस्था में एक नई छलांग लगाने को तैयार है.