CM Nayab Saini's Wife Teej Celebration: तीज के रंग में रंगी सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी, महिलाओं के साथ जमकर किया डांंस, देखें वीडियो
तीज का त्योहार कल है लेकिन पूरे प्रदेश में इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में पकवान तैयार हो रहे हैं, महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं, इतना ही नहीं इस मौके पर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं. इस त्यौहार को सभी को मिलजुल कर खुशी के साथ मनाना चाहिए.
Hariyali Teej 2024: देशभर में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाणा में इसका एक अलग ही रंग देखने को मिलता है. करनाल के डीएवी वूमेन कॉलेज में तीज से एक दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने भी भाग लिया. उनके साथ इस कार्यक्रम में पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में डांस प्रोग्राम के साथ कई तरह की सांस्कृतिक परंपराओं को भी निभाया गया. यहां पर महिलाओं ने झूला झुलने के साथ हाथों में मेहंदी भी लगाई. सुमन सैनी ने यहां हरियाणवी गीत पर जमकर डांस किया. साथ ही हरियाणवी गीत भी गाए. संगीत के कार्यक्रम के बाद सीएम की पत्नी सुमन सैनी ने झूले का आनंद भी लिया. यह भी पढ़ें: हरियाली तीज की इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने कहा, ''वैसे तो तीज का पर्व कल है, लेकिन हरियाणा में एक सप्ताह पहले से ही तीज के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. इसी पर्व में शामिल होने आज मैं करनाल आई हूं. यहां सभी के साथ मैंने तीज का आनंद लिया." उन्होंने पूरे राज्य की महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं दी.
वीडियो देखें:
उन्होंने कहा, यह पर्व भगवान शिव और पार्वती के मिलन का प्रतीक है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह सभी का सुहाग बनाए रखें.
हरियाणा के कल्चर पर बोलते हुए सुमन सैनी ने कहा, ''तीज एक ऐसा पर्व है जो आने वाली पीढ़ियों को हमारे कल्चर के बारे में जागरूक करेगा, जिससे यह परंपरा आगे बढ़ेगी. सबसे खास बात यह है कि इस पर्व में बहनों के मायके से कोथली आती है. ऐसी मान्यता है कि तीज में सास और बहू एक साथ नहीं रहती. जिन महिलाओं की शादी के बाद पहली तीज है वह अपने मायके में यह पर्व मनाएंगी.''
इस अवसर पर पूर्व मेयर रेणु बाला ने कहा, ''यह पर्व सुहाग का प्रतीक है. बहनें इसमें प्रकृति का आनंद लेती हैं. यहां आज सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी भी हमारे बीच है. वह यहां छात्रों के साथ खुशियां बांट रही हैं.''
कालेज में पढने वाली लड़कियों ने कहा कि यहां हमें बहुत आनंद आया। यहां हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिला.
तीज का त्योहार कल है लेकिन पूरे प्रदेश में इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में पकवान तैयार हो रहे हैं, महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं, इतना ही नहीं इस मौके पर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं. इस त्यौहार को सभी को मिलजुल कर खुशी के साथ मनाना चाहिए.