Ujjain Mahakal Temple Fire: महाकाल मंदिर हादसे पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, जांच के आदेश, गर्भगृह में लगी आग की घटना में 13 पुजारी है झुलसे- VIDEO
(Photo Credits ANI)

Ujjain Mahakal Temple Fire: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली के दिन सुबह- सुबह बड़ा हादसा हो गया. भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में गुलाल उड़ाए जाने के दौरान लगी आग में 13 पुजारी झुलस गए. उज्जैन में हुए इस हादसे पर प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर कहा लिखा, आज सुबह बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है. मैं सुबह से ही प्रशासन के संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि सब नियंत्रण में है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों.

वहीं मंदिर में लगी आग के बाद जिलाधिकारी नीरज सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी  ने बताया कि गर्भगृह में लगी आग से 13 लोग झुलसे हैं. हादसे को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि  ''भस्म आरती के बाद गुलाल उड़ाया जा रहा था इस दौरान आग भड़क उठी. मौके पर मौजूद पुजारी सहित अन्य लोग झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यह भी पढ़े: Mahakal Temple Fire Video: उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली के दिन बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लगने से पुजारी सहित 13 लोग झुलसे

Tweet:

Video:

बता दें कि रविवार को बाबा महाकाल के दरबार में सुबह फूलों की होली खेली गई थी और शाम को होलिका दहन किया गया था. सोमवार की सुबह भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल के साथ अबीर गुलाल से होली खेली जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया. जिस हादसे में गर्भ गृह में मौजूद 14 पुजारी झिल्स गए. जिनका अपस्ताल में इलाज चल रहा है.