मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद यह पहला मौका था जब फडणवीस अपने कार्यालय पहुंचे. इस अवसर पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र ने एक नई शुरुआत की है. सत्ता में दमदार वापसी करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Maharashtra: विभागों को लेकर बनी सहमति, CM देवेंद्र फडणवीस बोले मंत्रिमंडल में नहीं होगा बड़ा बदलाव.
किसी अन्य मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा.
देवेंद्र फडणवीस ने संभाला मुख्यमंत्री पद का कार्यभार
#WATCH | Maharashtra | Chief Minister Devendra Fadnavis took charge of the ministry today after the swearing-in ceremony. Deputy Chief Minister Eknath Shinde was present on this occasion.
(Source: CMO Maharashtra) pic.twitter.com/symaWQ5T8M
— ANI (@ANI) December 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी नीत ‘महायुति’ के हजारों समर्थक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. यह समारोह 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित किया गया.
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में आए, जिनमें योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, हिमंत विश्व शर्मा, मोहन यादव और प्रमोद सावंत शामिल थे.
समारोह में अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा उद्योगपति मुकेश अंबानी भी मौजूद थे.
फडणवीस का कमबैक
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के 132 सीट जीतने के साथ ही फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे. ‘महायुति’ के घटक दलों बीजेपी, शिवसेना और NCP के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीट हैं.
इससे पहले फडणवीस 2014 से 2019 तक बीजेपी-शिवसेना सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं. 2019 के चुनावों के बाद, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी से नाता तोड़ लिया था तो फडणवीस ने फिर से शपथ ली और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनाए गए.
हालांकि, एनसीपी विधायकों से पर्याप्त समर्थन हासिल करने में अजित पवार की विफलता के कारण वह सरकार केवल 72 घंटे ही चल पाई. 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद, फडणवीस शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बने.