सीएम अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से मांग- दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की मिले अनुमति
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति मांगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव पीएम के सामने रखे. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली को रेडजोन से बाहर किया जाना चाहिए, सीएम केजरीवाल ने कहा कि समय आ गया है कि सिर्फ हॉटस्पॉट वाले इलाके को छोड़ कर बाकी दिल्ली को रेड जोन से बाहर के दायरे में लाया जाना चाहिए.

सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में किसी भी तरह की लापरवाही को सरकार हल्के में नहीं लेती है. दिल्ली सरकार हमेशा तत्पर नजर आती है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने साथ ही दिल्ली में हाल के दिनों में केस बढ़ने को लेकर अपना रुख भी स्पष्ट किया है. उन्होंने बताया कि राजधानी में अब संक्रमितों का आंकड़ा 7233 पहुंच गया है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है.

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को वित्त आयोग से फंड जारी करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को 20 वर्षों से वित्तीय आयोग ने फंड नहीं जारी किया है. केजरीवाल ने पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए वित्तीय आयोग ने दिल्ली के लिए फंड जारी करने को कहा.

दिल्ली सरकार ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 7,233 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 9 मई से 10 मई मध्यरात्रि तक किसी भी व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई है. COVID-19 की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या 73 है.