नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के वरिष्ठ डॉक्टर असीम गुप्ता (Aseem Gupta) के परिवार से मुलाकात की. जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में जुटे असीम गुप्ता की खुद कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने से पिछले महीने मृत्यु हो गई. केजरीवाल ने सम्मान राशि के तौर पर कोरोना योद्धा के परिवार को एक करोड़ का चेक सौंपा.
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. असीम गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर व एनेस्थेलॉजिस्ट थे. उनकी ड्यूटी आईसीयू में लगी थी. इस दौरान कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए वह खुद 3 जून को संक्रमित हो गए. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 28 जून को उनका निधन हो गया. वह दो हफ्ते तक साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. विशेषज्ञों ने बताया, दिल्ली में कैसे काम करेंगे प्लाज्मा बैंक, कौन कर सकता है दान
Delhi CM Arvind Kejriwal meets family of LNJP Hospital's Dr Aseem Gupta, who passed away due to COVID19. CM hands over a compensation amount of Rs 1 Crore to his family. pic.twitter.com/YB44DF3LWi
— ANI (@ANI) July 3, 2020
डॉ. असीम गुप्ता की पत्नी भी कोरोना वायरस से पीड़ित थी, लेकिन वह इलाज के बाद ठीक हो गई. पत्नी भी डॉक्टर हैं. डॉक्टर असीम गुप्ता के कोरोना पोजिटिव होने के बाद वह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं थीं.
एनैस्थिसिया के विशेषज्ञ डॉक्टर असीम गुप्ता 20 साल से लोकनायक अस्पताल में कार्यरत थे. मूलत उत्तर प्रदेश स्थित संभल निवासी डॉ. असीम गुप्ता ने किग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से एमबीबीएस और फिर एमडी की पढ़ाई की थी. इसके बाद 1990 में दिल्ली आ गए थे.