Cloudburst in Jammu And Kashmir: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 7 लोगों की मौत, कई लापता- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं. बचाव के लिए पुलिस मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं. बचाव के लिए पुलिस मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के होंजर (Honzar) गांव में बादल फटने से मलबे से बुधवार दोपहर तक 7 शव बरामद किए गए हैं और 8-9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.' जम्मू और कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, किश्तवाड़ में बादल फटने से संबंधित घटनाओं में राहत और बचाव कार्य के लिए भारतीय वायु सेना के अधिकारियों से संपर्क किया गया है. Weather Update: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट.
बादल फटने की घटना बुधवार तड़के लगभग 4 बजे, किश्तवाड़ जिले के दच्चन क्षेत्र के होंजर गांव में हुई. एक अधिकारी ने बताया तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. क्षेत्र में कोई मोबाइल फोन कनेक्टिविटी नहीं है, इससे मुश्किलें आ रही हैं. नेटवर्क की समस्या के कारण लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
घटना पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया, "30 से 40 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव अभियान जारी है."
अभी तक 7 शव बरामद
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF और जम्मू कश्मीर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. करीब 8-9 घरों को नुकसान हुआ है.
बता दें कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. राज्य में इस महीने के अंत तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. अधिकारियों ने जल निकायों और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को कहा, "मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है और उनके निकट रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है."