Weather Update: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है. Delhi: 18 साल बाद जुलाई में हुई सबसे ज्यादा बारिश, कई इलाकों में जलजमाव से मुसीबत.

मौसम विभाग ने बताया ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश बारिश होने की संभावना जताई गई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले तीन दिनों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भारी बारिश होने का अनुमान है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया, 30 जुलाई तक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 29 से 31 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में, 28 और 29 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल में, 29 जुलाई को झारखंड में, 30 जुलाई को छत्तीसगढ़ में और 31 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है.

अगले तीन दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा, घाट क्षेत्रों में छिटपुट भारी वर्षा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है और 29 जुलाई से इस क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.