चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-76 में सोमवार की दोपहर डंपर और टेम्पो की सीधी भिडंत में चार छात्राओं सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि "सवारी भरकर बरगढ़ जा रही एक टेम्पो को इलाहाबाद की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर (छोटे ट्रक) ने झांसी-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-76 में सुचेता कालोनी के पास सीधी टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो में सवार छात्राएं प्रमिला (17), सविता (18), कविता (18), सोनल (18), छात्र रंगीला (18) और टैंपो चालक दर्शन मिश्रा (35) के अलावा दो अज्ञात युवकों की मौके पर हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए मृत अज्ञात युवकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है."
उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट कॉलेज से पढ़ाई कर टेम्पो से अपने घर लौट रहे थे. एसपी ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीण काफी देर तक राजमार्ग को जाम किए रहे, सीओ मऊ की गाड़ी पर पथराव भी किया गया. बाद में ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. साथ ही दोनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और उसके फरार चालक की तलाश की जा रही है.