नई दिल्ली: चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई (Huawei) से जुड़े कई परिसरों पर कथित कर चोरी के सिलसिले में देशभर में छापेमारी की जा रही है. एक सूत्र ने बताया कि आयकर विभाग ने मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है. सूत्र ने कहा कि छापेमारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु और देश के कुछ अन्य हिस्सों में की जा रही है. गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से 54 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की
आईटी टीम के अधिकारियों ने कंपनी से संबंधित कई बही खातों को स्कैन किया. पिछले तीन वर्षों के वित्तीय रिकॉर्ड और कंपनी के रिकॉर्ड भी चेक किए गए. आईटी अधिकारियों ने कंपनी के सहयोगियों, ग्राहकों और भागीदारों की एक सूची तैयार की, जिसमें इसके विदेशी और देश आधारित भागीदार शामिल हैं.
We will approach related Government departments for more information and fully cooperate as per the rules and regulations and follow the right procedure: Huawei
— ANI (@ANI) February 16, 2022
सूत्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय कानूनों का पालन कर रही है, लेकिन किसी भी कर चोरी में शामिल नहीं है। वह भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा.