चीन ने फिर की गुस्ताखी, लद्दाख सीमा पर नजर आये ड्रैगन के हेलीकॉप्टर, भारतीय एयरफोर्स ने खदेड़ा

चीन (China) ने एक बार फिर सीमा पर गुस्ताखी की है. हालांकि भारत के मुस्तैद जवानों ने ड्रैगन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. बताया जा रहा है कि उत्तरी सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब चीन के लड़ाकू विमान मंडरा रहे थे.

हेलीकॉप्टर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: चीन (China) ने एक बार फिर सीमा पर गुस्ताखी की है. हालांकि भारत के मुस्तैद जवानों ने ड्रैगन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. बताया जा रहा है कि उत्तरी सिक्किम (Sikkim) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब चीन के लड़ाकू विमान मंडरा रहे थे, जिसे देखकर फौरन भारतीय एयरफोर्स (Indian Air Force) ने असमान में अपने गश्ती दल को भेजा. जिस वजह से चीनी विमान भारतीय सीमा को पार नहीं कर सके और लौट गए.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि चीनी सैन्य हेलीकॉप्टर वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) के बहुत करीब से उड़ान भर रहे थे. जिसके बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को इलाके में गश्त के लिए भेजा गया." भारत, चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख और उत्तर सिक्किम सेक्टर में झड़प, कई घायल

हालांकि चीनी हेलिकॉप्टरों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की और वापस लौट गए. भारतीय वायु सेना अक्सर अपने सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30MKI) लड़ाकू विमानों को अन्य विमानों के साथ लद्दाख के लेह एयरबेस (Leh Air Base) से उड़ाती है. केन्द्र-शासित प्रदेश‎ लद्दाख में भारतीय वायु सेना के दो एयरबेस हैं.

उल्लेखनीय है कि चीन और भारत के सैनिकों के बीच हाल में हुए संघर्ष पर चीन ने सोमवार को सधी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में उसके सैनिक ‘‘शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ पूर्वी लद्दाख और उत्तर सिक्किम के नाकू ला दर्रे के पास हाल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं जिसमें दोनों पक्षों के कई सैनिक जख्मी हो गए थे.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हंदवाड़ा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने एफ-16 एस (F-16S) और जेएफ-17 एस (JF-17s) की गश्त नियंत्रण रेख पर बढ़ा दी है. इस आतंकी हमले में एक कर्नल-मेजर समेत पांच भारतीय जवान शहीद हुए थे. सर्जिकल स्ट्राइक के डर से पाकिस्तान विशेष रूप से रात में अपने लड़ाकू विमानों को सीमा पर गश्त के लिए भेज रहा है.

Share Now

\