चीन ने सभी देशों से किया आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का आग्रह, भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर कही ये बात
भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग (Photo Credit-ANI)

भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग (Sun Weidong) ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बार में कहा दोनों देशो के बीच अच्छे संबंध हों और इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाए जाएं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में संपन्न अनौपचारिक वार्ता पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'चीन और भारत दोनों, क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव वाले प्रमुख देश हैं. दोनों नेताओं (पीएम मोदी और शी जिनपिंग) में क्षेत्रीय स्थिति पर गंभीर बातचीत हुई. चीन की तरफ से कहा गया कि, "वह ईमानदारी से चीन-भारत, चीन-पाकिस्तान के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंधों की आशा करता है. हमें उम्मीद है कि क्षेत्र के देशों को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने और विकास और समृद्धि को साकार करने में हाथ मिलाया जाना चाहिए."

पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टेरर फोर्स (FATF)से ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी मिलने के बाद चीन ने सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने का आग्रह किया. चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा, भारत और चीन सभी रूपों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने सभी देशों से आतंकवाद से लड़ने के लिए अंतरर्राष्ट्रीय सहयोग को को मजबूत करने का भी आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें- ब्लैक लिस्ट नहीं किया जाएगा पाकिस्तान, FATF की कड़ी चेतावनी, कहा- फरवरी 2020 तक टेरर फंडिंग पर लगाएं लगाम. 

चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा भारत और चीन के बीच मुख्य मुद्दों पर रणनीतिक बातचीत होनी चाहिए और दोनों को एक दूसरे के महत्वपूर्ण मुद्दों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों को आपसी समझ बनानी चाहिए और मतभेदों को खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा चीन और भारत के बीच घनिष्ठ सहयोग का निष्पक्ष और न्यायसंगत अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण पर महत्वपूर्ण और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.