सिवनी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से खराब रास्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आएं है. बदहाल और कीचड़ भरें रास्तों के कारण गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाने में परेशानी आ रही तो वही स्कूल के छात्र भी परेशान हो रहे है. रोज रोज की इस परेशानी से तंग आकर छात्रों ने खुद की बदहाल रास्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में देख सकते है एक कच्चा रास्ता है, जो पूरी तरह से कीचड़ और पानी से भरा हुआ है और छात्र और छात्राएं इसी रास्ते से साइकिल पैदल लेकर चल रहे है. इन छात्रों के पैर समेत कपड़े और बैग भी कीचड़ से खराब हो चुकी है.
इस दौरान छात्र मांग भी कर रहे है कि यहां सड़क बनाई जाए. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Matrize_NC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Sidhi Shocker: मध्य प्रदेश में विकास की खुली पोल! सड़क नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को खाट से पहुंचाया गया एम्बुलेंस तक, सीधी जिले का वीडियो आया सामने; VIDEO
सिवनी के कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर छात्र
मध्य प्रदेश: सिवनी में स्कूली छात्राओं ने सरकार को आईना दिखाने के लिए बदहाल रास्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
छात्राओं ने वीडियो में स्कूल जाने के संघर्ष कोंदिखाया है, रास्ता इतना ख़राब है कि कुछ बच्चे जूते-चप्पल हाथ में पकड़ कर जा रहे हैं.#MadhyaPradesh… pic.twitter.com/0PM8ODY478
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) July 28, 2025
कई ग्रामीण भागों में है बदहाल रास्ते
ये अकेले सिवनी जिले की ही हालत नहीं है, पिछले दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने भी सीधी जिले में उनके गांव में सड़क नहीं होने से क्या परेशानी होती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. इसके बाद सांसद से जब उन्होंने सड़क को लेकर जवाब मांगा था, तो सांसद ने बेतुका बयान दे डाला था. इसके बाद दो दिन पहले ही इसी जिले से सड़क नहीं होने की वजह से एक गर्भवती महिला को खाट पर सड़क पर खड़ी एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया था. लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे है.
बदहाल रास्तों की तरफ सरकार को ध्यान देने की जरुरत
कई गांवों में सड़कों की हालत या तो बहुत खराब है, या फिर कई गांवों में सड़क ही नहीं है. जिसके कारण रोजाना ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनके रोजमर्रा काम के लिए शहर जाना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है. इमरजेंसी में अगर किसी की तबियत खराब हो जाती है तो गांव तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती. इन बच्चों ने सरकार ने सड़क बनाने की गुहार लगाई है.













QuickLY