
नोएडा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में शादी और बारातों में हर्ष फायरिंग को भी ज्यादा महत्त्व दिया जाता है. कई बार लोग दबंगई के लिए भी फायरिंग करते है. ऐसी ही एक बारात में की गई फायरिंग के कारण एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. ये घटना नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र की है. घटना अग्गहपुर गांव की है. बताया जा रहा है की बारात चढाने के समय ये हर्ष फायरिंग चल रही थी. इस दौरान बारात में मौजूद एक ढाई साल के मासूम को गोली लग गई. बच्चे को गोली लगते ही बारात में हड़कंप मच गया और उसे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.
जहांपर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद हर्ष फायरिंग करनेवाले आरोपी फरार हो चुकेहै. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: शादी की सालगिरह पर अवैध असलहे से फायरिंग, पति-पत्नी ने खतरे को दिया न्योता; यूपी के हाथरस की घटना
नोएडा के एक गांव में हर्ष फायरिंग से बच्चे की मौत
बारात में हुई हर्ष फायरिंग में एक ढाई साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई।
बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपी युवक बारात में दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह घटना सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अग्गहपुर… pic.twitter.com/yNgPutoFIb
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 17, 2025
पुलिस ने दुल्हे के पिता और मामा को हिरासत में लिया
इस घटना के बाद हर्ष फायरिंग करनेवाले लोग मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हे के पिता और मामा को हिरासत में लिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बच्चे के सिर में लगी गोली
बच्चे के परिजनों ने बताया कि देर रात बारात आई थी. बच्चे को लेकर मां बारात देख रही थी, तभी फायरिंग हुई और बच्चे के सिर में गोली लगी. बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.