Seoni Accident: घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को ऑटो रिक्शा चालक ने कुचला, मासूम की हुई मौत, मध्य प्रदेश के सिवनी का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@nedricknews)

सिवनी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दिल दहला लेनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर के ऑटो रिक्शा चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए घर के बाहर खेल रहे एक मासूम को कुचल दिया और फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.जहांपर देख सकते है कि एक बच्चा घर के सामने खेल रहा होता है और इसी दौरान एक ऑटो चालक गली में मुड़ता है और बच्चे को ऊपर गाड़ी चढ़ा देता है और इसके बाद गाड़ी लेकर वहां से फरार हो जाता है. इस घटना के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. ये घटना सिवनी के केजीएन कॉलोनी में सामने आई है.

इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nashik Accident Video: महाराष्ट्र के नाशिक में पिता के सामने बच्चे की मौत, कार ने पार्किंग में मासूम को कुचला, भयावह वीडियो आया सामने

ऑटो रिक्शा चालक ने मासूम को कुचला

गली में खेल रहा था बच्चा

जानकारी के मुताबिक़ बच्चे का नाम रोहान खान, जो कि केजीएन कॉलोनी के निवासी आरिफ खान का बेटा था, रोज की तरह घर के बाहर गली में खेल रहा था. तभी अचानक एक ऑटो रिक्शा गली में मुड़ा और रोहान को रौंदते हुए निकल गया.आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया.

हादसे के बाद चालक फरार

घटना के बाद टैक्सी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.परिजन और मोहल्लेवाले घायल बच्चे को लेकर फौरन हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम की असमय मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी.

पुलिस ने शुरू की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया. शुक्रवार सुबह रोहान को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से टैक्सी और चालक की तलाश कर रही है. मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू हो चुकी है.