Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को लागू करने के निर्देश दिए
योगी (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ, 20 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोविड केसों को लेकर यहां पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. कहा कि एनसीआर के जिलों तथा लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को टीम 9 की बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है. विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 103 और गाजियाबाद में 33 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए.

एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है. विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 103 और गाजियाबाद में 33 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. एनसीआर के जिलों तथा लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 856 है. विगत 24 घंटों में 1 लाख 13 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 170 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 110 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. उन्होंने कहा, हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी. यह भी पढ़ें : COVID-19: कोरोना के साथ दिल्ली में लौटी पाबंदियां, मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

सीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति भी संतोषप्रद है. किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है. 30 करोड़ 86 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 86.69 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराकें मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 94.26 प्रतिशत किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए.

मुख्यमंत्री बोले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए.

सीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति भी संतोषप्रद है। किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है। 30 करोड़ 86 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 86.69 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराकें मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 94.26 प्रतिशत किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए।

मुख्यमंत्री बोले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।