नयी दिल्ली, 17 अप्रैल : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक करेंगे. कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) भी इस बैठक में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, “दिल्ली में प्रतिदिन के हिसाब से कोरोना की वर्तमान स्थिति पर निगरानी रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपराह्न एक बजे नोडल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारियों संग कोविड प्रबंधन पर समीक्षा बैठक करेंगे.” यह भी पढ़ें : भारत में COVID ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 1341 लोगों की मौत, 2.34 लाख नए मामले दर्ज
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 19,486 नए मामले सामने आए तथा 141 और लोगों की मौत हो गई.