पुणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है और कई जिलों में तेज़ तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश ने कहर बरपाया है.पुणे ज़िले के दौंड तहसील के हातवळण गांव में तेज़ हवाओं और तेज बारिश के चलते एक पोल्ट्री फार्म पूरी तरह से ढह गया. इस हादसे में पोल्ट्री फार्म के भीतर मौजूद लगभग 18,000 मुर्गियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे किसान शुभम गोगावले को लगभग 80 से 85 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. फार्म की दीवारें और छतें तेज़ हवाओं में गिर गईं, जिससे यह दुखद घटना हुई.घटनास्थल पर पशुवैद्यकीय अधिकारी और तहसील प्रशासन ने पहुंचकर पंचनामा शुरू कर दिया है.
राज्य के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश ने फसलों, घरों और जनजीवन को व्यापक रूप से प्रभावित किया है. दौंड तहसील में बारिश ने कुछ समय रुकने के बाद फिर से जोर पकड़ा है, जिससे कई किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.ये भी पढ़े:Pune Rain Alert: पुणे जिले में बारिश के कारण 3 लोगों की मौत, 2 हजार हेक्टर फसलों का हुआ नुकसान, IMD ने जारी किया आज ऑरेंज अलर्ट
लगातार बारिश से हालत बिगड़े
पुणे जिले में लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. कई जगहों पर लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है. सड़कों पर पानी बह रहा है. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.
सोलापुर ज़िले में भी फसलों को बड़ा नुकसान
इस बीच सोलापुर ज़िले में भी मई महीने में हुई तेज़ बारिश से 1,248 हेक्टर कृषि भूमि पर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार आम, केला, तरबूज, खरबूज जैसे फल और मूंगफल्ली, उड़द, गर्मी के प्याज़ जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन द्वारा इन इलाकों में प्रत्यक्ष पंचनामा शुरू किया गया है, और कृषि व राजस्व विभाग की टीमें किसानों के खेतों और नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रही हैं.













QuickLY