CGPSC Interview Postponed: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2023 की भर्ती के इंटरव्यू किए पोस्टपोन, नई तारीख जल्द होगी जारी

साल 2023 की छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है. दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने किन्ही कारणों से 2023 की परीक्षा के इंटरव्यू के राउंड को पोस्टपोन कर दिया है.

Credit-(Wikimedia Commons Pixabay)

CGPSC Interview Postponed: साल 2023 की छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है. दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने किन्ही कारणों से 2023 की परीक्षा के इंटरव्यू के राउंड को पोस्टपोन कर दिया है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ आयोग ने एक नोटिस भी जारी किया है. उम्मीदवार इसको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.

जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़ इंटरव्यू की नई तारीख की सूचना समय रहते दी जाएगी. रिवाइज्ड डेट के साथ ही आयोग ऑफिशियल वेबसाइट पर सीजीपीएससी एसएसई 2024 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक़ नए मेंबर्स और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण आयोग ने इंटरव्यू पोस्टपोंन कर दिए है. ये भी पढ़े:Karma Tihar Festival: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय एक अलग अंदाज में दिखे, रायपुर में आयोजित करमा तिहार महोत्सव में ढोल बजाते आये नजर, देखें VIDEO

सीजीपीएससी 2023 में इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर तक होनेवाली थी. आयोग ने 1 अक्टूबर को मेंस 2024 के रिजल्ट घोषित किये. जिसमें से 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

 

Share Now

\