छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया. एक अन्य जवान के घायल होने की खबर भी है. छत्तीसगढ़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच दंतेवाड़ा में कतेकल्याण पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जंगल में मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया है. मुठभेड़ में शहीद हुए जवान का पोस्टमार्ट्म किया जाना है. मौके पर डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम पहुंच गई है.
एंटी नक्सल ऑपरेशंस के डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा कि कटेकल्याण इलाके में नक्सलियों और डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों के बीच एनकाउंटर में मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि एनकाउंटर में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया है.
सुरक्षाबलों और नक्सलियो के बीच मुठभेड़-
DIG Anti Naxal Operations,P Sundarraj: Body of a naxal was recovered after an encounter b/w naxals & Dist Reserve Guard(DRG)jawans in the forests under Katekalyan police station limits in Dantewada. One DRG Jawan died during encounter, his postmortem yet to be done. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) October 8, 2019
कटेकल्याण क्षेत्र में डीआरजी जवान मंगलवार सुबह गश्त पर निकले थे. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया वहीं एक जवान भी शहीद हो गया. जवानों को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए.