छत्तीसगढ़: बलरामपुर के बसंतपुर इलाके में कथित रूप से बलात्कार की शिकार एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. बलरामपुर के एएसपी, प्रशांत कतालम ने बताया, "16 अक्टूबर की घटना के बाद, लड़की ने जहर का सेवन किया और 2 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही. फिलहाल लड़की की हालत ठीक है. एक टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया है. ख़बरों के अनुसार आरोपी ने 16 अक्टूबर को झांसा देकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. यह भी पढ़ें: Bihar: झाड़ियों में मिला लड़की का शव, बालात्कार के बाद हत्या का अंदेशा
बता दें कि इसी महीने छत्तीसगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां 18 वर्षीय युवती के साथ सात युवकों ने बलात्कार किया था. इस घटना के दूसरे दिन बाद युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पांच आरोपियों में से दो नाबालिग हैं. नाबालिग आरोपियों की उम्र 15 वर्ष है.
देखें ट्वीट:
Chhattisgarh: A minor girl, who was allegedly raped in Basantpur area of Balrampur, attempts suicide by consuming poison
"After incident on 16th Oct, girl consumed poison & was hospitalised for 2 days. Team has been sent to arrest accused," says Prashant Katalam, ASP, Balrampur pic.twitter.com/MAjXxX4rkf
— ANI (@ANI) October 20, 2020
पुलिस के अनुसार घटना की पुष्टि युवती के साथ विवाह समारोह में गई उसकी सहेली ने की थी. यह घटना गांव के एक विवाह समारोह के दौरान हुई. छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने में नाबालिग को इंजेक्शन देकर बलात्कार का मामला सामने आया, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.