कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों लॉकडाउन है. लेकिन उसके बाद भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने किसी को भी एक बाहर बिना वजह घुमने और भीड़ से दूर रहने के सलाह दी है. अगर कोई इस नियम का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कर्रवाई भी कि जा रही है. कार्रवाई का एक मामला छतीसगढ़ से सामने आया है. जहां पर कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय के खिलाफ धारा144 का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. दरअसल उनके मुफ्त राशन बांटने की घोषणा के बाद बिलासपुर में उनके आवास के बाहर भीड़ जमा हो गई थी. जिसमें नियमों का उलंघन पाया गया. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है.
वहीं केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय ने अपनी सफाई में कहा कि जब मैंने अपने बंगले के बाहर भीड़ देखी तो मैंने पुलिस को फोन करके भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कहा था. उन्होंने आगे कहा कि मैं बस जरूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा था, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, उस वक्त पुलिस ने भीड़ को रोका क्यों नहीं? अब मामला दर्ज कर लिया गया.
ANI का ट्वीट:-
Shailesh Pandey, Congress MLA: When I saw the crowd outside my bungalow I called Police asking them to disperse the crowd. I was trying to help needy people, there is nothing wrong in it. Why didn't Police stop the crowd? (29.3.2020) https://t.co/U1qcN9ULnW
— ANI (@ANI) March 30, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस एक ऐसी जटिल समस्या बनकर दुनिया के सामने आई है जिससे हर कोई जूझ रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है. इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं. इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं.