छत्तीसगढ़: बेमेतरा जिले के मोहभट्टा क्षेत्र में कार पलटने से नवजात समेत आठ लोगों की मौत
हादसा/एक्सीडेंट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बेमेतरा (Bemetra) जिले के मोहभट्टा (Mohbhatta) क्षेत्र में गुरुवार यानि आज एक तालाब में कार (Car) के पलट जानें से आठ लोगों की मौत हो गई. मृतक के रूप में तीन पुरुष, चार महिलाएं एवं एक नवजात बच्चा शामिल है. घटना की सुचना मिलने के पश्चात् स्थानीय पुलिस विभाग मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हादसे के शिकार लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है.

बता दें कि इस घटना से पहले मनोरा से जशपुर अपने घर आ रहे कृषि विस्तार अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसे में उनके साथ आ रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के पश्चात् साथी युवक को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था. घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के केसरा के पास घटित हुई थी. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: छात्रा ने पुलिस की बोलती की बंद, कहा- शिकायत करने पर उन्नाव जैसा एक्सीडेंट तो नहीं होगा ?, देखें वीडियो

खबर के अनुसार पिछले रविवार की रात लगभग 8.30 बजे मनोरा में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर आसीन छत राम चौहान अपनी बाइक से मनोरा से जशपुर आ रहे थे. उनके साथ जशपुर के विक्रम गुप्ता और पिता विनोद गुप्ता भी मौजूद थे. अचानक यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वह सड़क के किनारे खड़े होकर अपना टंकी चेक रहे रहे.

इसी समय पीछे से तेज रफ्तार में आ रही आई 20 कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े छतराम चौहान और विक्रम गुप्ता को टक्कर मार दी. घटना के पश्चात् उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.