नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 2 जवान शहीद, 1 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI/Representational image

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बस्तर (Bastar) जिले के मारडुम इलाके (Mardum area) में शनिवार यानि आज नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 2 हेड कांस्टेबल शहीद हो गए, वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया. खबर के अनुसार पुलिस को आज मडुम इलाके में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. सूचना के पश्चात् पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू की, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. नक्सलियों द्वारा फायरिंग किए जानें के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने साल 2019 में मतदान से ठीक पहले दंतेवाड़ा में भीषण हमला किया था. नक्सलियों ने इलाके से गुजर रहे बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (BJP MLA Bheema Mandavi) के काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार को आईईडी (IED) से उड़ा दिया था. हमले में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में विधायक की मौत हो गई, जबकि 4 जवान शहीद हो गए थे, वहीं पांच अन्य जवान लापता हो गए थे.

यह भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा नक्सली हमला: सरायकेला में पुलिस टीम पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, 5 पुलिसकर्मी शहीद

घटना के पश्चात् दंतेवाड़ा (Dantewada) के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि, 'बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (BJP MLA Bheema Mandavi) को पुलिस ने पहले ही उस इलाके में न जाने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद वे उस इलाके में गए. इस घटना के पश्चात् सूबे के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) ने रायपुर में सीएम हाउस में आपात बैठक की थी.