छत्तीसगढ़: COVID केयर सेंटर में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत, दाह संस्कार के लिए कचरा वाहन से ले जाया गया शव
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में 4 कोविड-19 मरीजों की मौत कथित रूप से ऑक्सीजन अनुपलब्धता के कारण हुई. उनमें से 3 की मौत कोविड केयर सेंटर में हुई, जबकि 1 मरीज की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. शवों को कचरा वाहन में दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.
Coronavirus in Chhattisgarh: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर तेजी से अपना असर दिखा रही है और कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों में बेताहाशा बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे कई मरीज ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण दम तोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में ऑक्सीजन की कमी से 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं, जिसके कारण शवों को श्मशान ले जाने के लिए गाड़ियां कम पड़ गई हैं, इसलिए इन मरीजों के शव को दाह संस्कार के लिए कचरा वाहन में रखकर श्मशान ले जाया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon Dist) के डोंगरगांव ब्लॉक (Dongargaon Block) में 4 कोविड-19 मरीजों की मौत कथित रूप से ऑक्सीजन अनुपलब्धता के कारण हुई. उनमें से 3 की मौत कोविड केयर सेंटर में हुई, जबकि 1 मरीज की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. शवों को कचरा वाहन में दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.
देखें ट्वीट-
इस मामले में सीएमएचओ ने कहा कि हमने जिले के हर कोविड केयर सेंटर में 10-15 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की है. कल रात उनमें से तीन की मौत हो गई थी. इलाज के दौरान उन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया था. एक अन्य मरीज की मौत की भी खबर मिली है. जहां तक वाहन का सवाल है. ऐसी व्यवस्था करने के लिए हम नगर पंचायत पर निर्भर हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Outbreak: भारत में कोरोना का जबर्दस्त उछाल, बीते 24 घंटे में 2 लाख से अधिक नए मामले, 1038 की मौत
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,528 के टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 14,250 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 14,250 नए मामले रिपोर्ट किए गए, जबकि एक दिन में 2,529 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 73 लोगों ने दम तोड़ा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,86,244 हो गई है, जबकि 1,18,636 मामले सक्रिय हैं.