Chennai-Trichy Highway Accident: चेन्नई-त्रिची हाईवे पर ट्रक, मिनी बस की टक्कर में दो की मौत
Road Accident (img: File photo)

चेन्नई, 2 अप्रैल : चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर संजीवी नगर के पास मंगलवार सुबह चेन्नई जा रही एक ओमनी बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक ओमनी बस ने ईंट से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. बस ड्राइवर एम.चंद्रन (38) और एक यात्री आर. पलानीअम्मल (64) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में चौदह लोग घायल हो गए, उन्हें महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : भारत ने अरुणाचल में स्थानों का नाम बदलने के चीन के ‘‘मूर्खतापूर्ण प्रयासों’’ को दृढ़ता से खारिज किया

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि चेतावनी के बावजूद वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं.