चेन्नई: ग्रेटर चेन्नई पुलिस (Greater Chennai Police) ने तमिल यू ट्यूब चैनल चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 'चेन्नई टॉक्स' (Chennai Talks) के नाम से एक यू ट्यूब चैनल पर ऐसा वीडियो अपलोड किया गया जिसमें एक महिला सेक्सुअल इंटरकोर्स, सेक्सुअलिटी आदि के बारे में बात करती सुनाई दे रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है. वीडियो जहां महिला इंटरकोर्स के बारे में डिटेल में बात कर रही है तो वहीं चैनल होस्ट हंसता हुआ दिख रहा है.
वीडियो में दिखाई देने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने कहा कि शो स्क्रिप्टेड था. साथ ही चैनल की ओर से उससे वादा किया गया था कि वीडियो पर जो कमेंट आएंगे, उन्हें मॉनिटर किया जाएगा. महिला ने शिकायत में कहा कि यह वीडियो वायरल हो गया और अन्य यू ट्यूब चैनलों पर भी चलने लगा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उसे अपशब्द कह रहे हैं.