हादसे के दौरान मुंबई निवासी मारिया प्लेन को उड़ा रही थीं. यह चार्टर्ड प्लेन पिछले 22 सालों से संचालन में था
राज्य सरकार में विशेष सचिव, नागरिक उड्डयन सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि पत्र के जरिए डीजीसीए को इस मामलें से जुड़े सारे तथ्यों से अवगत कराया जाएगा
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इस शख्स की जलकर तुरंत ही मौत हो गई. विमान परीक्षण उड़ान पर था और इसने दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इस शख्स की जलकर तुरंत ही मौत हो गई. विमान परीक्षण उड़ान पर था और इसने दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी
फायरब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर विमान हादसे की जानकारी वाला फोन कॉल आया
यह 12 सीटर विमान था, लेकिन आज सिर्फ पायलट समेत 5 लोग ही सवार थे
हादसे में दो लोगों के घायल होने की भी खबर है, दोनों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) हादसे की जांच करेगा
मुंबई: महाराष्ट्र के मुबई में एक चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. यह हादसा मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके घाटकोपर में हुई है. इस हादसे में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई है और कई के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हादसे की खबर मिलते ही पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. यह हादसा घाटकोपर के सर्वोदय नगर के रिहायाशी इलाके के पास में हुआ है. यह प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का बताया जा रहा है और इसमें 7-8 लोग सवार थे. हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई. वहीं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
A chartered plane crashes in an open area in Mumbai's Ghatkopar. Fire brigade teams rush to the spot. pic.twitter.com/011XKyrWpx
— manoj pandey (@PManoj222) June 28, 2018
बताया जा रहा है कि पायलट इस प्लेन को निर्माणाधीन इमारत की तरफ ले गया ताकि ज्यादा लोग हताहत ना हों. फिलहाल विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
A chartered plane crashes in an open area in Mumbai's Ghatkopar. Fire brigade teams rush to the spot. More details awaited: Mumbai Fire brigade pic.twitter.com/x7MNazztBB
— ANI (@ANI) June 28, 2018
गौरतलब हो कि नासिक के बाहरी इलाके में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30 एमकेआई दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गए. यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे उस समय घटित हुई, जब लाइसेंस के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित जेट उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर वावी-थुशी गांव के खेतों में गिर गया था.