अपने पति से झगड़े के कारण एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को मार दिया. ये मामला पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) का है. आरोपी महिला की शादी तीन साल पहले गुड्डू के साथ हुई थी. लड़की का मायका पास में ही है. शादी के कुछ दिन बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. पति पत्नी दोनों के बिच जब भी झगड़े होते वो मायके चली जाती. झगड़े के बाद आरोपी सुनीता अपने मायके चली गई. वो काफी समय से वहीं रह रही थी. शनिवार की रात वो अचानक अपने पति के पास वापस आ गई और देर रात बच्ची को मार दिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने पति को सबक सिखाना चाहती थी. शनिवार की दोपहर वो अपने मायके से पति के घर आ गई. रात में उसने मौका पाकर मासूम के मुंह पर तकिया रख उसे मार दिया और खुद ही शोर मचाने लगी कि बच्ची उठ नहीं रही. घरवाले बच्ची को एक प्राइवेट अस्पताल लेकर भागे जहां उसे सिविल अस्पताल रिफर कर दिया गया. सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: गला काटकर मां ने ली सोती हुई बेटी की जान, पति ने पत्नी के खिलाफ करवाई रिपोर्ट दर्ज
बच्ची की मौत के बोझ को आरोपी मां दबा नहीं पाई और फूट- फूटकर रोने लगी और अपने गुनाहों को कबूल कर लिया. उसने सबको बता दिया की उसी ने बच्ची पर तकिया रखकर उसकी सांसें रोक दी. ये सब उसने अपने पति को सबक सिखाने के लिए किया.