चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस बीच अब चंडीगढ़ के नए मेयर मनोज सोनकर (Manoj Sonkar) ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चंडीगढ़ में हाल ही में हुए मेयर के चुनाव को लेकर खूब हंगामा देखने को मिला था. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी की जीत को फर्जी बताया जा रहा है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर धोखाधड़ी से अपना मेयर बनाने का आरोप लगाया था. चुनाव में धांधली की बात को लेकर AAP ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.
मेयर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई से पहले मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने इसकी की पुष्टि है. इस बीच आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट और गुरचरण काला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मेयर अरुण सूद ने बीजेपी में तीनों पार्षदों को शामिल करवाया.
#Chandigarh pic.twitter.com/FbbIID9vLw
— NDTV (@ndtv) February 18, 2024
पंजाब के मेयर चुनाव में कथित धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पहली सुनवाई में मेयर के कामकाज पर रोक लगाने के साथ ही, तमाम चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी और बैलट पेपर को सील करने का आदेश दिया था.