चंडीगढ़: सेक्टर 32 के पीजी में लगी भीषण आग, 3 लडकियों की मौत
चंडीगढ़ के सेक्टर 30 में स्थित एक पीजी में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में तीन लड़कियों की जलकर मौत हो गई है. इसके साथ ही दो घायल हो गए है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सभी युवतियों की उम्र 19-22 साल थी. वे सेक्टर 32 की इमारत की पहली मंजिल पर पेइंग गेस्ट बनकर रह रही थीं.
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 (Chandigarh's Sector 32D) में स्थित एक पीजी में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में तीन लड़कियों की जलकर मौत हो गई है. इसके साथ ही दो घायल हो गए है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सभी युवतियों की उम्र 19-22 साल थी. वे सेक्टर 32 की इमारत की पहली मंजिल पर पेइंग गेस्ट बनकर रह रही थीं. वही मरने वाली तीन लड़कियों में से दो पंजाब (Punjab) की और एक हरियाणा (Haryana) की रहने वाली है.
जानकारी के अनुसार सेक्टर 17 और 32 के फायर स्टेशन से दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि लैपटॉप चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट से आग लगी हुई है. फिलहाल जांच शुरू है. यह भी पढ़े-दिल्ली: रोहिणी के बंगाली बस्ती में लगी भीषण आग, कई झुग्गियां जलकर खाक- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ANI का ट्वीट-
आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने झुलसी तीनों लड़कियों को नजदीक के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर यह भी है कि यह पीजी अवैध रूप से चल रही थी.