नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के रोहिणी (Rohini) इलाके में शनिवार शाम भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की बारह गाड़ियां भेजी गई है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रोहिणी के बंगाली बस्ती (Bangali Basti) में बनी कई झुग्गियों में आज देर शाम आग लग गई. आग बड़ी ही तेजी से फैली और कई झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया. सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें शाम 7 बजे के आसपास फोन आया, जिसके बाद 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई. उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. मुंबई से सटे ठाणे के लेक सिटी मॉल में लगी आग, राहत बचाव कार्य जारी
आग पर काबू पाने के प्रयास जारी-
Delhi: Several shanties gutted in fire at Bangali Basti in Rohini. Twelve fire tenders have been rushed to the spot. No casualty reported till now. More details awaited. pic.twitter.com/8mRYBYJh0Y
— ANI (@ANI) February 15, 2020
इससे पहले शनिवार सुबह नई दिल्ली जिले में संसद मार्ग पर स्थित पांच सितारा होटल द पार्क के बेसमेंट में आग लग गई. धुआं जनरेटर सेट में लगी आग से बेसमेंट में उठा था. जिसके धुएं में कई लोग फंस गए. हालांकि आग भले फैली नहीं, मगर धुआं होटल परिसर में मौजूद लोगों का दम घोंटने लगा. उधर, घटना को होटल प्रबंधन ने घंटों पुलिस और फायर ब्रिगेड से छिपाए रखा. मामले की जांच फिलहाल कनाट प्लेस थाना पुलिस कर रही है.
पुलिस के अनुसार, तीन विदेशी नागरिकों का इलाज चल रहा है. तीनों नार्वे के रहने वाले बताए जाते हैं. धुएं में दम घुटने से 14 लोगों का बुरा हाल हो गया. उनका उपचार चल रहा है. बाकी सभी को अस्पताल से तुरंत छुट्टी दे दी गई. घटना सुबह के वक्त शार्ट-सर्किट से हुई थी. यह आग लगने की मामूली घटना थी.