भाजपा की चंडीगढ़ इकाई ने बृहस्पतिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर शहर में वाहनों की भीड़ कम करने के लिए मोनोरेल लाने और इसे पर्यटन और आईटी हब बनाने का वादा किया. चंडीगढ़ भाजपा इकाई के प्रमुख संजय टंडन और पार्टी उम्मीदवार किरण खेर ने घोषणापत्र जारी किया.
भाजपा के घोषणापत्र में छठा वेतन आयोग लागू करने, चंडीगढ़ आवास बोर्ड के घरों से जुड़े सभी मुद्दों का एक बार में निपटारा, यहां की नौकरियों में चंडीगढ़ के निवासियों को प्राथमिकता देना, पार्किंग की समस्या का समाधान, हर वार्ड में एक डिस्पेन्सरी, सभी डिस्पेन्सरियों को एक ही प्रबंधन के तहत लाने और सभी बाजारों के सौंदर्यकरण का भी वादा किया गया है.
पार्टी ने शहर को पर्यटन, शिक्षा और आईटी हब के रूप में विकसित करने का भी वादा किया. इसके अलावा सभी बाजारों में मुफ्त वाई-फाई, दद्दू माजरा से सभी ढलाव घर हटाने और बिजली के तारों को भूमिगत करने का भी वादा किया गया है.