Video: लापरवाही की हद है! गाजियाबाद में DRDO अधिकारी के साथ हुईं चेन स्नैचिंग, पुलिस बोली, 'कल आकर चौकी में लिखित शिकायत दीजिये'

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. रोजाना कही न कही चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अब तो सीधे DRDO के प्रशासनिक अधिकारी के साथ चेन स्नैचिंग हुई है.

Credit-(Twitter-X)

गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. रोजाना कही न कही पर चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अब तो सीधे DRDO के प्रशासनिक अधिकारी के साथ चेन स्नैचिंग हुई है. चेन स्नैचिंग के बाद जब वे पुलिस चौकी  पहुंचे तो उनके साथ दो कांस्टेबल पहुंचे और उनसे कहा गया की कल पुलिस चौकी आईये. इस घटना में पुलिस ने इतना लापरवाही का रवैय्या अपनाया की खुद डीआरडीओ के अधिकारी ने उनके साथ हुई घटना की जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक़ घटना गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में हुई. गोविंद कुमार डीआरडीओं में प्रशासनिक अधिकारी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की जब वे अपनी पत्नी के साथ क्लासिक रेजीडेंसी और एवीएस चौक पर घूम रहे थे. तो इसी समय बाइक सवार बदमाश आएं और उन्होंने उनके साथ चेन स्नैचिंग की, उनके साथ उनकी पत्नी थी, बदमाशों ने उन्हें भी धकेल दिया, इसके साथ चेन स्नैचिंग करते समय उनकी गर्दन में भी चोट आई है. ये भी पढ़े:Video: दिनदहाड़े घर में घुसकर लुट, महिला की चेन छीनी, आरोपी फरार, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन परिसर का वीडियो आया सामने

DRDO अधिकारी के साथ हुई चेन स्नैचिंग

अधिकारी ने बताया की राजनगर एक्सटेंशन में जाकर उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत की तो उन्होंने दो कांस्टेबल साथ में भेजे और कांस्टेबल ने कहा की कल आप चौकी पर आईये. अधिकारी ने कहा की सुबह मुझे हॉस्पिटल जाना था, इसलिए पुलिस चौकी जा नहीं पाया, अभी मैं पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा हूं.

इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी पता चलेगा की जब पुलिस स्टेशन में एक प्रशासनिक अधिकारी की कोई सुनवाई नहीं हुई तो आम जनता के लिए पुलिस कितनी जिम्मेदार होगी, और आम जनता की पुलिस स्टेशन में कितनी सुनवाई होती होगी. ये सोचनेवाली बात है.

 

Share Now

\