कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, इन बातों का रखना होगा ध्यान
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संकट के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने अपने कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. यह गाइडलाइंस पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के कई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जारी की गई है. केंद्र ने कर्मचारियों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. कार्यालयों को सरकार द्वारा जारी कड़े दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब केवल वह कर्मचारी ही दफ्तर आ सकते हैं जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं.

इसके अलावा कंटेनमेंट जोन (Containment Zone)  में रह रहे अधिकारी और कर्मचारियों को घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक जब तक उनका इलाका कंटेनमेंट जोन से नहीं हट जाता तब तब वह घर पर ही रहकर काम करेंगे. आदेश के अनुसार एक दिन में बीस से अधिक अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेंगे. इसके लिए रोस्टर बनाया जाएगा. यह भी पढ़ें- दिल्ली में जून के अंत तक कोविड-19 के मामले एक लाख तक पहुंचने की आशंका: सरकारी रिपोर्ट.

यहां चेक करें पूरी गाइडलाइंस-

यहां पॉइंट्स में देखें केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस 

  • वह कर्मचारी ही दफ्तर आ सकते हैं जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं. अगर किसी कर्मचारी को सर्दी, खांसी या बुखार है तो उसे घर पर ही रहना होगा.
  • कंटेनमेंट जोन में रह रहे अधिकारी और कर्मचारियों को घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.
  • एक दिन में बीस से अधिक अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेंगे. इसके लिए रोस्टर बनाया जाएगा.
  • ऑफिस में काम के घंटों के दौरान फेस मास्क और फेस शील्ड पहनना अनिवार्य है. दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • उपयोग किए गए मास्क और दस्ताने केवल पीले रंग के बायो मेडिकल वेस्ट बिन में ही डालें. सामान्य कचरे के डिब्बे में मास्क और दस्ताने फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • फेस टू फेस मीटिंग, चर्चा और बातचीत जितना संभव हो उतना इससे बचने का प्रयास करें. कम्युनिकेशन के लिए अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग, इंटरकॉम, फोन का उपयोग करें.
  • कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर आधे घंटे में हाथ धोएं.
  • बिजली के स्विच, लिफ्ट, डोर नॉब, हैंड रेल, वॉशरूम फिक्स्चर जैसी बार-बार छुए जाने वाली जगहों को हर एक घंटे में साफ किया जाए.

मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 9,987 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.