नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच देश के अधिकतर राज्यों में डेंगू (Dengue) कहर बरपा रहा है. डेंगू को और फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित नौ राज्यों में हाई लेवल टीमें भेजी है. यह टीमें बीमारी के नियंत्रण और प्रबंधन में स्थानीय प्रशासन की मदद करेगी. इस बीच डेंगू के नये स्वरूप का पता चला है, जो अधिक घातक है. डेंगू से बचाव के लिए बुखार के हर मरीज के खून की जांच कराएं, साफ-सफाई रखें
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में डेंगू का प्रकोप सबसे ज्यादा है यहां मरीजों की काफी संख्या है. जिसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू के प्रकोप से निपटने में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मंगलवार को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेषज्ञों के केंद्रीय दलों को भेजा है.
विशेषज्ञ दलों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी शामिल हैं. नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक और प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करके राज्य सरकारों की सहायता के लिए केंद्रीय दलों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है.
These States/UTs are Haryana, Kerala, Punjab, Rajasthan, Tamil Nadu, UP, Uttarakhand, Delhi & Jammu & Kashmir. A total of 15 States/UTs reporting their maximum cases in the current year; these states contribute 86% of the country’s total dengue cases till 31st Oct: Govt of India
— ANI (@ANI) November 3, 2021
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को डेंगू के ज्यादा मामले वाले राज्यों की पहचान करने और विशेषज्ञों की टीम को भेजने का निर्देश दिया था. स्वास्थ्य मंत्री ने बीमारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की थी.
राजस्थान में मिले डेंगू के नये प्रकार डेन-2 के गंभीर दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं. यह पहले वाले स्वरूप से अलग और घातक है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इससे बचाव के लिये व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिकारीयों से आमजन को सचेत करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है. साथ ही स्थानीय निकाय विभाग को नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश भी दिए है.
इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के 1,530 से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें से लगभग 1,200 मामले अक्टूबर में सामने आए, जो पिछले चार वर्षों में इस महीने की सबसे अधिक संख्या है.