पंचांग का आशय है, पांच अंगों (वार, तिथि, नक्षत्र, योग एवं करण) की गणनाओं से युक्त हिंदू कैलेंडर, जिसकी मदद से शुभ एवं मंगल कार्यों के लिए शुभ तिथि एवं काल की गणना की जाती है. मान्यता है कि पंचांग के निर्देशानुसार शुभ कार्य करने से शुभता, सफलता एवं पूर्णता की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. आइये जानते हैं, 17 दिसंबर 2024 का पंचांग क्या कहता है.
...