VIDEO: 50 एसयूवी सड़क पर खड़ी करके मनाया जन्मदिन, जमकर काटा बवाल, पुलिस ने किया मामला दर्ज, लखनऊ की घटना का वीडियो आया सामने

लखनऊ के मड़ियांव थाने के पास से एक वीडियो सामने आया है. जहां सड़क पर लगभग 50 एसयुवी गाड़ियों को खड़ा करके जन्मदिन मनाया गया. इस मामले में काफी देर के बाद कार्रवाई की गई.

Credit-(X,@newsindia24x7_)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के मड़ियांव थाने के पास से एक वीडियो सामने आया है. जहां सड़क पर लगभग 50 एसयुवी गाड़ियों को खड़ा करके जन्मदिन मनाया गया. इस मामले में काफी देर के बाद कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है की इसकी सुचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ, तब जाकर अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए.

इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके शमसेर अंसारी और सुमित सैनी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की मड़ियांव के नौबस्ता के रहनेवाले युवक राघवेंद्र का जन्मदिन था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @newsindia24x7_नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: हाईवे पर युवकों ने मनाया जन्मदिन, जमकर मचाया हुडदंग, कार पर काटा गया केक, आगरा का वीडियो वायरल

लखनऊ में 50 एसयूवी सड़क पर खड़ी कर मनाया जन्मदिन 

सड़क पर मनाया जन्मदिन, काटा केक, की आतिशबाजी

राघवेंद्र  जन्मदिन के मौके पर वह अपने कई साथियों के साथ लगभग 50 से अधिक एसयूवी लेकर सड़क पर पहुंचा. इसके बाद सभी ने सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर दीं. तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजाते हुए कुछ युवक सड़क पर तो कुछ युवक गाड़ियों की छत पर चढ़कर डांस करने लगे. हुड़दंगियों ने बीच रोड पर जमकर आतिशबाजी भी की. कार के बोनट पर रखकर 50 से अधिक केक काटे गए.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस हरकत में आई और दो लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य सभी लोगों की पहचान कर उनकी तलाश भी की जा रही है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Share Now

\