CBSE Term 2 Board Exam 2022: दिल्ली और एनसीआर के शहरों में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि स्कूलों में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे समय में जब स्कूलों को छात्रों के बीच वायरस के प्रसार को रोकने में कठिनाइयां हो रही हैं, सीबीएसई टर्म -2 बोर्ड परीक्षा होनी है, जो मई में शुरू होगी. अगर स्कूलों में ऐसे ही कोरोना के मामले सामने आते रहे तो यह बेहद मुश्किल हो जाएगा. संक्रमण की रफ्तार बढ़ती है तो मई का महीना महत्त्वपूर्ण हो सकता है. ऐसे में वायरस को रोकना और साथ ही एग्जाम्स करवाना एक बड़ी चुनौती है. स्कूल में कोरोना के मामले मिलने पर अलर्ट हुई सरकार, कहा- एक भी केस मिलने पर फौरन करें बंद.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट से खबर आ रही है कि, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कोरोना केस के बीच CBSE ने तय किया है कि मई में होने वाली CBSE Term-2 Board Exam 2022 के लिए छात्र को उसके स्कूल में ही परीक्षा केंद्र नहीं दिया जाएगा. यानी अब बच्चों को अपने स्कूल से दूर परीक्षा केंद्र मिलेगा. इससे पहले टर्म 1 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्रों को उनके स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र दिए गए थे.
CBSE Term-2 Board Exam 2022 के लिए स्कूल से दूर परीक्षा केंद्र देने का फैसला अभिभावकों और स्कूलों को रास नहीं आ रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.
ज्यादातर मामलों में छात्र जिस स्कूल में पढ़ रहा है, वह उसके घर के पास ही होता है. इससे उन्हें कम यात्रा करने और परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचने का मौका मिलता है. किसी भी मामले में, एक छात्र उस स्कूल के माहौल से अधिक परिचित होता है जिसमें वह पढ़ रहा है और इसलिए बेहतर तरीके से सुरक्षा का ख्याल रख सकता है. अधिकांश माता-पिता का विचार है कि जब कोविड फैल रहा है और छात्र सबसे अधिक असुरक्षित हैं, तो कम यात्रा करना और किसी अपने स्कूल में जाना किसी अन्य स्कूल में जाने के बजाय एक बेहतर विकल्प होगा.