CBSE Class 10 Term 1 Result 2021 Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को दसवीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने छात्रों की टर्म-1 परीक्षा की मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों को भेज दी है. हालांकि केवल सीबीएसई कक्षा 10वीं के टर्म 1 परीक्षा के थ्योरी पेपर के परिणाम स्कूलों को भेजे गए थे, क्योंकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के परिणाम स्कूलों के पास पहले से मौजूद है. CBSE 12th Result Update: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज नहीं, वायरल हो रहा यह पोस्ट है फर्जी
सीबीएसई ने रिजल्ट ऑफ़लाइन घोषित किये है, इसलिए नतीजें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपलोड नहीं किया गया है. इलसिए दसवीं के छात्रों को अपने-अपने स्कूलों में जाकर टर्म-1 की मार्कशीट लेनी पड़ेगी. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘10वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षा के नतीजों से स्कूलों को सीबीएसई ने अवगत करा दिया है. केवल थ्योरी के अंक भेजे गए हैं क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षाओं के नतीजे पहले ही स्कूलों के पास हैं.’’
Performance of Term 1 exam of class X has been communicated to the schools by CBSE. Only scores in theory have been communicated as internal Assessment /practical scores are already available with the schools.@EduMinOfIndia @dpradhanbjp @ncert @PTI_News @PIB_India @DDNewslive
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 12, 2022
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सीबीएसई ने घोषणा की थी कि वर्ष 2022 में बोर्ड की परीक्षा दो चरण में होगी. पहले चरण में मुख्य विषयों की परीक्षा पिछले साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच हुई थी. बोर्ड ने शुक्रवार को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए भी समय सारिणी जारी की. यह परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. जबकि बोर्ड ने शुक्रवार को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए भी समय सारिणी जारी की. यह परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी.
बोर्ड ने शुक्रवार को तिथि तालिका जारी करते हुए कहा कि दोनों परीक्षाओं के बीच इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त अंतर रखा गया है कि महामारी के कारण स्कूल बंद थे. इसमें कहा गया है, ‘‘ महामारी के कारण स्कूलों के बंद रहने से पठन पाठन का नुकसान हुआ, इसलिये दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों में दोनों परीक्षाओं के बीच (समय का) पर्याप्त अंतर रखा गया है.’’ इसमें यह भी कहा गया है कि तिथि तालिका तैयार करते हुए जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)