Coal Scam Case: सीएम ममता बनर्जी  के भतीजे अभिषेक के घर पहुंची CBI, पत्नी से पूछताछ के लिए दिया नोटिस
अभिषेक बनर्जी टीएमसी सांसद (Photo Credits

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एक आश्चर्यजनक कार्रवाई में, कोयला घोटाला (Coal Scam Case) मामले में सीबीआई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)  के कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी से पूछताछ करने के लिए पहुंची. जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "सीबीआई की एक टीम कोयला घोटाले मामले में अभिषेक बनर्जी के आवास उनकी पत्नी को नोटिस जारी करने के लिए पहुंची है. एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में केस दर्ज किया था.

सूत्र ने कहा कि टीम ने उनकी पत्नी को उनके आवास पर पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि एजेंसी पूछताछ के लिए उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है. सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में कोयले की अवैध चोरी का मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने कोयला माफिया किंगपिन अनूप माझी उर्फ लाला और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह भी पढ़े: Dilip Ray Convicted In Coal Scam: वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे कोयला घोटाला में दोषी करार

सीबीआई ने पिछले साल 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई टीम ने शुक्रवार को जयदेव मंडल के परिसर सहित पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली.