शारदा चिटफंड घोटाला: ममता बनर्जी के करीबी IPS अधिकारी राजीव कुमार को CBI ने पूछताछ के लिए किया तलब
राजीव कुमार (फाइल फोटो)

कोलकाता: शारदा चिटफंड घोटाले (Saradha chit fund Scam) के संबंध में जांच का सामना कर रहे कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार (Rajeev Kumar) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. एक दिन पहले सीबीआई (CBI) के निर्देश पर उनके खिलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद सीबीआई ने आज उन्हें पूछताछ के तलब किया है. राजीव कुमार के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि राजीव कुमार सीएम ममता बनर्जी के करीबी अधिकारियों में से एक रहे है.

राजीव कुमार के बारे में सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को आशंका है कि वे देश छोड़ सकते है. इसलिए जांच सीबीआई की तरफ से उनके खिलाफ रविवार को लुकआउट नोटिस जारी किया. ताकि वे देश छोड़कर भाग ना पाए. दरअसल सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ जरूरी है क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे और वह एजेंसी द्वारा पूछे गये सवालों पर टालमटोल तथा अड़ियल रवैया अपना रहे हैं. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी के करीबी IPS राजीव कुमार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से हटाई रोक

बता दें कि कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार पर करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सबूतों को मिटाने का आरोप है. सीबीआई का आरोप है कि ताकतवर नेताओं को बचाने के लिए कुमार घोटाले से जुड़े सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी. वहीं पूरे मामाले को लेकर राजीव कुमार सफाई देते रहे हैं कि सीबीआई ने उन्‍हें झूठे आरोपों के तहत मामले में फंसाया है. जबकि इस घोटाले में उनका कुछ भी लेना देना नहीं है.