Bengaluru Bandh Today: तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल मुद्दे को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. विरोध में कई संगठनों ने आज बेंगलुरु बंद बुलाया है. जिसके चलते तमिलनाडु से कर्नाटक जाने वाली बस सेवाएं बाधित हुई हैं. बेंगलुरु बंद के चलते बसे कर्नाटक की तरफ जा ही नहीं पा रही है. जिसके चलते यात्री परेशान हैं. दरअसल बेंगलुरु बंद के चलते तमिलनाडु की कई बसों को राज्य के कृष्णागिरी जिले के ज़ुज़ुवाडी में रोका जा रहा है. बेंगलुरु बंद के चलते स्थानीय लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग किसी भी वाहन को सड़क से गुजरने नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी वे कर्नाटक से तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के पक्ष में नहीं है. वहीं बेंगलुरु बंद को लेकर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
दरअसल, कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने तमिलनाडु को 15 दिनों के लिए 5 हजार क्यूसेन पानी छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद से किसान संगठन और कन्नड़ समर्थित संगठन का इस फैसले के खिलाफ विरोध में उतर आये हैं. वहीं लोगों के विरोध को और हवा मिली है. क्योंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारियों को नहीं रोकेगी, लेकिन शांति व्यवस्था बरकरार रहनी चाहिए.
Vidoe:
#WATCH | Bus services from Tamil Nadu towards Karnataka are disrupted amid a 'bandh' called in Bengaluru regarding the Cauvery water issue.
Several buses from Tamil Nadu are being stopped at Zuzuvadi in Krishnagiri district of the state. pic.twitter.com/vlqvWnHP54
— ANI (@ANI) September 26, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)