Cattle Smuggling Case: CBI ने TMC नेता विनय मिश्रा के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट
CBI (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने तृणमूल कांग्रेस नेता विनय मिश्रा (Vinay Mishra) के खिलाफ मवेशी तस्करी (Cattle Smuggling) के मामले गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. विनय मिश्रा को सीबीआई ने अब तक चार बार समन भेजा आया है, लेकिन वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी की जांच में शामिल नहीं हुए. सीबीआई ने पहले पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर छापे मारे थे, जिसमें मिश्रा का परिसर भी शामिल था. मिश्रा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी समझा जाता है.

सीबीआई ने मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था ताकि वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकें. इस मामले में सीबीआई ने बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया था. ममता बनर्जी को एक और झटका, तृणमूल विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी के दो पदों से दिया इस्तीफा.

CBI ने जारी किया अरेस्ट वारंट:

अधिकारियों ने बताया था कि कि एजेंसी की जांच में पता चला कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गैर कानूनी तरीके से मवेशियों की तस्करी कथित तौर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सीमा शुल्क विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को तस्करों द्वारा रिश्वत देकर की जा रही है.

सीबीआई द्वारा 21 सितंबर, 2020 को मामला दर्ज किया गया था. 23 सितंबर को, सीबीआई ने कोलकाता में कई स्थानों पर छापे मारे.